सलमान खान के साथ पहली मुलाकात में मिल गई थी डेब्यू फिल्म, रवीना टंडन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में वो सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं। 29 साल बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन शायद उनकी किस्मत को यही मंजूर था। हाल ही में रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो ‘इनसाइड टॉक’ में सलमान से अपनी पहली मुलाकात और एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बताया।
रवीना बताती हैं, “मैं कॉलेज के दिनों में प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी। मैंने उनके लिए कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया। जब मैं प्रहलाद के साथ इंटर्नशिप कर रही थी तो लोग मुझसे कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हो, तुम एक्टिंग में हाथ क्यों नहीं आजमाती। यहां तक कि जब शूट के लिए मॉडल टाइम पर नहीं पहुंचती थी तो प्रहलाद मुझे मॉडल बनने के लिए कहते थे। वो दिन वाकई में मजेदार थे। मैंने अपने इंटर्नशिप के दिनों को बहुत एन्जॉय किया।”
रवीना ने सलमान खान से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए बताया, “एक दिन मैं बांद्रा में शूटिंग कर रही थी तो मेरे दोस्त बंटी ने मुझे कॉल किया, जो संयोग से सलमान खान के भी दोस्त थे। उसने मुझसे पूछा कि ‘क्या मैं बांद्रा में हूं’, मैंने कहा ‘हां’। तो उसने कहा ‘बाहर आओ’।”
इसके बाद जब मैं वहां पर पहुंची तो देखा कि बंटी के साथ कार में सलमान खान बैठे हुए हैं। उस समय सलमान खान प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी की फिल्म पत्थर के फूल के लिए एक नई लड़की की तलाश कर रहे थे। मेरे दोस्त ने मेरा नाम सुझाया था।
रवीना आगे बताती हैं, “मैंने फिल्म के लिए हां कर दिया। मेरी सहेलियां मुझसे ज्यादा उत्साहित थीं कि मैं सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रही हूं। कहने लगीं कि इसके बाद तुझे पिक्चर नहीं करनी तो न बोल देना, लेकिन ये तो कर ले।”
‘पत्थर के फूल’ की रिलीज के 29 साल बाद भी सलमान और रवीना की दोस्ती कायम है। दोनों ने इस फिल्म के अलावा ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘कहीं प्यार न हो जाए’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।