गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen says boyfriend Rohman Shawl initially hid he was 15 years younger to her
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (19:06 IST)

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, बोलीं- शुरू में अपनी उम्र छिपाते थे...

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, बोलीं- शुरू में अपनी उम्र छिपाते थे... - Sushmita Sen says boyfriend Rohman Shawl initially hid he was 15 years younger to her
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशन को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल, दोनों की उम्र में काफी बड़ा फासला है। रोहमन, सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता सेन 44 साल की हैं तो रोहमन 29 साल के। अब सुष्मिता ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रोहमन शॉल अकसर अपनी उम्र को छिपाया करते थे।



एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया, “शुरुआत में उन्होंने कुछ कारणों से चलते अपनी उम्र छिपाई थी। मैं उनसे पूछती थी कि आपकी उम्र कितनी है? आप बहुत यंग लगते हो। वह कहते थे गेस करो? बाद में मैंने महसूस किया कि वह मुझसे कितने यंग है, इसलिए वह इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहते थे। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे मिलना हमारी किस्मत में था।”



सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिये हुए थी। रोहमन ने उन्हें इंस्टाग्राम पर पर्सनली मैसेज किया था। काफी समय तक उन्होंने यह मैसेज नहीं देखा था और एक दिन गलती से उन्होंने रोहमन का मैसेज ओपन किया। रोहमन का मैसेज उन्हें काफी पसंद आया, जिस पर उन्होंने रिप्लाई दिया। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई।



बता दें, सुष्मिता सेन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स की पहली वेब सीरीज ‘आर्या’ 19 जून को डिज्नी-हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है।