सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen shares her love story video goes viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (12:31 IST)

सुष्मिता सेन ने शेयर की अपनी लव स्टोरी, वीडियो हो रहा वायरल

सुष्मिता सेन ने शेयर की अपनी लव स्टोरी, वीडियो हो रहा वायरल - sushmita sen shares her love story video goes viral
लॉकडाउन के कारण आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इन दिनों अपने बच्चों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग समय गुजार रही हैं। बता दें कि सुष्मिता और रोहमन शॉल बीते कई महिनों से एक-दूसरें को डेट कर रहे हैं।

 
सुष्मिना सेन और रोहमन शॉल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस भी उनकी रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद करते हैं। अब सुष्मिता ने एक बार फिर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को अपनी लव स्टोरी से रूबरू कराया है। 
 
हाल ही में सुष्मिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटियां एलिजा और रिने पियानो पर कुछ ट्यून्स की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में एलिजा अपनी बड़ी बहन रिने को गाइड करती नजर आ रही हैं।
 
सुष्मिता सेन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी लव स्टोरी। आई लव यू गायज।' सुष्मिता सेन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 
 
बता दें कि सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और वह रोहमन शॉल को काफी वक्त से डेट कर रही हैं। बीते दिनों जब सुष्मिता सेन से एक फैन ने पूछा कि आप शादी कब कर रही हैं। तो इस सवाल पर सुष्मिता सेन ने जवाब रोहमन शॉल की तरफ टाल दिया, जिसपर उनके बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया था, 'ये जब हां कहें, मैं शादी करने के लिए तैयार हूं।'
 
ये भी पढ़ें
मलंग का सीक्वल बनाएंगे मोहित सूरी