बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raveena tandon daughter rasha thadani singing video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (16:40 IST)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के सिंगिंग टैलेंट से इंप्रेस हुए फैंस, वीडियो वायरल

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के सिंगिंग टैलेंट से इंप्रेस हुए फैंस, वीडियो वायरल | raveena tandon daughter rasha thadani singing video goes viral
Rasha Thadani Singing Video: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी उन स्टारकिड्स में से एक हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। राशा ने भले ही बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन अपनी खूबसूरती को लेकर वह छाई रहती हैं। हाल ही में राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी खबरें वायरल हुई थी। वहीं अब राशा थडानी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
 
राशा ने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर सोशल मीडया अकाउंट अपना एक सिंगिग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह हॉलीवुड सिंगर एमी वाइनहाउस का 'वैलेरी' गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो में राशा ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
 
स्टेज पर गाना गाती राशा के कॉन्फिडेंस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सच में आप बहुत टैलेंटेड हो।' एक अन्य ने लिखा, 'आपकी आवाज थैरेपी की तरह है।' 
 
खबरों के अनुसार राशा 6 साल की उम्र से म्यूजिक से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने उस्ताद कादिर मुस्तफा खान से क्लासिक म्यूजिक भी सीखा है। राशा ने शंकर महादेवन अकादमी से म्यूजिक का कोर्स भी पूरा किया है।
 
राशा थडानी ने हाल ही में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। ​​​​​​ग्रेजुएशन पूरा होते ही राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। निर्देशक अभिषेक कपूर इस नई जोड़ी को लॉन्च करने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नीयत में काम कर खुश है विद्या बालन, निभाएंगी जासूस का किरदार