शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. raveen tandon says if in 90 time period there would be social media then lot of people got exposed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (15:42 IST)

रवीना टंडन बोलीं- 90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो कई लोग होते एक्सपोज

रवीना टंडन बोलीं- 90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो कई लोग होते एक्सपोज - raveen tandon says if in 90 time period there would be social media then lot of people got exposed
रवीना टंडन हमेशा से अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रही हैं। 90 के दशक में रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस थीं। वह उस समय के टॉप अभिनेताओं के साथ काम करती थीं।


रवीना ने हाल ही में एक चैट शो में हिस्सा लिया और मौजूदा समय में सोशल मीडिया की वजह से समाज में आए बदलाव पर अपनी राय रखी। उन्होंने इस बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि सोशल मीडिया की सक्रियता से बॉलीवुड में क्या परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।
 
रवीना ने कहा कि 90 के दशक में सबसे दुखद चीज यह थी कि सोशल मीडिया नहीं था। उस दौरान अखबार और मैगजीन में जो भी छप कर आता था पाठक उस पर ही यकीन कर लेते थे। 
 
किसी के पास अपनी राय रखने का कोई माध्यम ही नहीं था। लोग बस अखबार में लिखी बातों पर यकीन कर लेते थे। यदि 90 के दशक में सोशल मीडिया होता तो कई सारे लोग एक्सपोज होते।
 
रवीना ने साल 1991 में पत्थर के फूल फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। रवीना टंडन फिलहाल फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि कुछ दिन पहले वह रियलिटी शो नच बलिए 9 को जज कर रही थीं।