शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh meets hairstylist to begin prep for zoya akhtars crime drama film
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (15:34 IST)

रणवीर सिंह ने शुरू की जोया अख्तर की क्राइम ड्रामा फिल्म की तैयारी, इस किरदार में आएंगे नजर!

रणवीर सिंह ने शुरू की जोया अख्तर की क्राइम ड्रामा फिल्म की तैयारी, इस किरदार में आएंगे नजर! - ranveer singh meets hairstylist to begin prep for zoya akhtars crime drama film
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर एक फिल्म बनाने जा रही हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द‍ डिपार्टेड' पर आधारित क्राइम-ड्रामा होगी। हालांकि यह फिल्म 'द डिपार्टेड' का रीमेक नहीं होगी क्योंकि जोया इस कहानी में बदलाव लाना चाहती हैं। जोया ने फिल्म के कॉपी राइट्स भी खरीदे हैं।

 
खबरों के मुताबिक जोया ने फिल्म के लिए रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया है। दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले रणवीर सिंह और जोया अख्तर अब तीसरी बार इस फ़िल्म के लिए साथ नजर आएंगे। अब रणवीर ने लॉकडाउन में रहते हुए जोया की इस गैंगस्टर ड्रामा के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। 
बताया जा रहा है ‍कि रणवीर अपने हेयरस्टाइलिस्ट दर्शन यवेलकर से मिलने उनके बांद्रा स्थित सैलून पहुंचे। उनके हेयरस्टाइलिस्ट ने जोया अख्तर की क्राइम ड्रामा के लुक टेस्ट के लिए रणवीर की अलग-अलग हेयरस्टाइल ट्राई की।
 
जोया की क्राइम गैंगस्टर ड्रामा में रणवीर एक अंडरकवर पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे, जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया में घुसपैठ करता है।
 
बता दें कि दर्शन इससे पहले रणवीर के साथ बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गली बॉय और 83 में काम कर चुके हैं। हेयरस्टाइल के अलावा रणवीर ने यहां अपने लुक में भी कुछ बदलाव करवाया क्योंकि ‍फिल्म में उनका किरदार एक कॉप का है जो क्लीन शेव में दिखाई देगा। 
 
वहीं यह भी खबर आ रही है ‍कि फिल्म में रणवीर के अपोजिट कैटरीना कैफ को लिया जा सकता है। यदि कैटरीना भी प्रस्ताव स्वीकार करती हैं तो रणवीर और कैटरीना पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म