गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Urvashi Rautela charging Rs. 7 crore for Virgin Bhanupriya is a hoax
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (14:44 IST)

‘वर्जिन भानुप्रिया’ के लिए उर्वशी रौतेला को 7 करोड़ रुपए मिलने की खबर निकली अफवाह!

‘वर्जिन भानुप्रिया’ के लिए उर्वशी रौतेला को 7 करोड़ रुपए मिलने की खबर निकली अफवाह! - Urvashi Rautela charging Rs. 7 crore for Virgin Bhanupriya is a hoax
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और अपनी फीस के लिए सुर्खियों में हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस दी गई है। कहा जा रहा था कि मेकर्स ने उर्वशी को फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। लेकिन यह खबर महज अफवाह निकली।



एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने उर्वशी रौतेला को फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए की फीस दिए जाने की खबर को खारिज किया है। एक सूत्र ने कहा कि यह उनकी फीस के बजाय फिल्म का बजट ज्यादा लग रहा है। उनका फीस उस अमाउंट का एक मात्र एक हिस्सा है।



वहीं, एक अन्य सूत्र ने ऐसी अफवाहों को फिल्म इंडस्ट्री की इंफ्लेटेड फी सिंड्रोम बताया। मतलब, ज्यादा फीस की अफवाह फैलाओ ताकि कोई तो उतनी फीस दे दे।
 

बता दें, उर्वशी रौतेली की ‘वर्जिन भानुप्रिया’ 16 जुलाई को जी5 पर रिलीज हुई। इसमें उनके अलावा गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं। फिल्म का डायरेक्‍शन अजय लोहान ने किया है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक रिलीज, निभाएंगी यह किरदार