सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh mahesh babu collaboration for thums up ad photo viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (17:15 IST)

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी रणवीर सिंह और महेश बाबू की जोड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी रणवीर सिंह और महेश बाबू की जोड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर - ranveer singh mahesh babu collaboration for thums up ad photo viral
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में चार्ली बनकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच एक्टर को लेकर एक खास खबर सामने आई है।

 
दरअसल, हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साउथ के सुपरस्टार महेश बाहू के साथ तस्वीर शेयर कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस तस्वीर के शेयर करते हुए रणवीर ने जमकर महेश बाबू की तारीफ की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आप सबसे अच्छे सज्जनों में से एक हैं जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है। आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट।'
 
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस तस्वीर के पीछे की वजह सामने आ गई है।
 
बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स सॉफ्ट ड्रिंक थंब्स अप के एड में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में दोनों ने इसकी शूटिंग पूरी की है। बता दें कि ये दोनों सिातारे इस थंप्स अप के ब्रैंड एंबेस्डर हैं।
 
बता दें कि रणवीर की 'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के लिखे नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' से प्रेरित होगी। हाल ही में फिल्म से रणवीर का पहला लुक जारी किया गया है जो खूब वायरल हुआ इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रणवीर ने ब्लैक ब्लेजर, व्हाईट शर्ट पहना हुआ है जिसमें वह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। 
 
रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक 83 में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी साल अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी कोरोनावायरस की वजह फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।