शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor will be seen gray shed roll in sandeep wanga film devil
Written By

संदीप वांगा की 'डेविल' में ग्रे शेड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर!

संदीप वांगा की 'डेविल' में ग्रे शेड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर! - ranbir kapoor will be seen gray shed roll in sandeep wanga film devil
कबीर सिंह जैसी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अब एक और हिन्दी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये एक डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका नाम 'डेविल' होगा। खबरों के अनुसार इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल निभाते नजर आएंगे।


खबरों के अनुसार, रणबीर कपूर से पहले संदीप ने इस फिल्म के लिए साउथ के स्टार महेश बाबू को स्क्रिप्ट दिखाई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। जब दोनों इस फिल्म को लेकर मिले तो उन्होंने डेविल के डार्क किरदार को महेश बाबू को सुनाया लेकिन उन्हें ये किरदार अपने लिए और अपने दर्शकों के लिए काफ़ी डार्क लगा।
 
इसके बाद जब रणबीर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने बिना समय गंवाए इसके लिए हामी भर दी। निर्देशक ने जब रणबीर को सस्पेंस थ्रिलर सुनाया तो उन्हें नेगेटिव शेड वाला ये डार्क किरदार काफी पसंद आया।
 
रणबीर कपूर पिछली बार अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में काम करते नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी। रणबीर जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें
गंगा कहां से निकल कर कहां जाकर मिलती है : चुटकुले में चिंटू का जवाब पेट दुखा देगा आपका