सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. why salman khan leaves sanjay leela bhansali inshallah because of kissing scene with alia bhatt
Written By

क्या आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन की वजह से सलमान खान ने छोड़ी इंशाअल्लाह?

क्या आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन की वजह से सलमान खान ने छोड़ी इंशाअल्लाह? - why salman khan leaves sanjay leela bhansali inshallah because of kissing scene with alia bhatt
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' घोषणा के वक्त से ही चर्चा में थी। कई साल बाद सलमान, भंसाली के साथ काम करने वाले थे। इस फिल्म में सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करने जा रहे थे। दर्शक इन दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब थे।


लेकिन फैंस की ये इचछा इच्छा पूरी होती इससे पहले ही सलमान ने फिल्म छोड़ दी। इसे लेकर कई तरह की बातें आई कि सलमान और भंसाली के बीच स्क्रिप्ट को लेकर विवाद हुआ। सलमान स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते थे या आलिया के साथ कुछ और एक्ट्रेसेज को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि इनमें से किसी भी बात की सलमान या भंसाली ने कोई पुष्टि नहीं की।
 
अब ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया के साथ किसिंग सीन होने के चलते सलमान ने फिल्म छोड़ दी। रिपोर्ट की मानें तो 'इंशाअल्लाह' की स्क्रिप्ट के मुताबिक सलमान और आलिया के बीच कुछ लिपलॉक सीन थे।
 
जैसा कि सब जानते हैं कि सलमान ऑनस्क्रीन कभी लिपलॉक नहीं करते हैं उनके फैन्स सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग है। उन्होंने भंसाली से कहा कि वह इस तरह के सीन हटा दें। लेकिन डायरेक्टर ये बदलाव करने को राजी नहीं हुए। ऐसे में सलमान ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया।
 
सलमान खान के इंशाअल्लाह से एग्जिट के बाद शाहरुख खान और रितिक रोशन का नाम सामने आ रहा है। वहीं सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
पाउलो कोइल्हो भी हुए ‘गायतोंडे’ के दीवाने, सैक्रेड गेम्स को बताया नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज