गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt upcoming film prasthanam ready for release
Written By

संजय दत्त की 'प्रस्थानम' रिलीज होने के लिए तैयार, साहो की तरह मनोरंजन से होगी भरपूर!

संजय दत्त की 'प्रस्थानम' रिलीज होने के लिए तैयार, साहो की तरह मनोरंजन से होगी भरपूर! - sanjay dutt upcoming film prasthanam ready for release
फिल्म 'प्रस्थानम' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है। संजय एस दत्त प्रोड्क्शन्स के बैनर तले मान्यता दत्त ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर को इसकी मनोरंजक थीम के लिए प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से सराहना मिल रही है।


फिल्म के लुक से इतना तो साफ है कि यह राजनीतिक माहौल पर आधारित है जो बड़े पैमाने पर बनी एक मनोरंजक फिल्म है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें लंबे समय के बाद इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। 
 
प्रस्थानम एक पिता और पुत्र के बीच विरासत की लड़ाई के बारे में है। फिल्म एक बड़े बजट में बड़े पैमाने पर बनी मनोरंजक कहानी है जिससे देश का हर शख्स जुड़ा महसूस करेगा।
 
फिल्म की कहानी सम्मान और विरासत के लिए परिवार की दो पीढ़ियों के बीच टकराव के बारे में है जो बेहद आम बात है लेकिन यह केवल राजनीति तक सीमित नहीं है। कहानी के इस अनोखे नजरिए के कारण इससे हर क्षेत्र का शख्स जुड़ा महसूस करेगा।
 
इस पॉलिटिकल थ्रिलर में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली फजल और चंकी पांडे और अमायरा दस्तूर अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी। संजय दत्त की ये फिल्म 2010 में आई साउथ की फिल्म प्रस्थानम की हिन्दी रीमेक है।
ये भी पढ़ें
मेगास्टार चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का ट्रेलर 18 सितंबर को ग्रैंड अंदाज में किया जाएगा लॉन्च