गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor focusing on body building for shamshera actor look leak on social media
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (07:46 IST)

शमशेरा के लिए बॉडी बना रहे हैं रणबीर कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लुक

शमशेरा के लिए बॉडी बना रहे हैं रणबीर कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लुक - ranbir kapoor focusing on body building for shamshera actor look leak on social media
रणबीर कपूर ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म संजू के बाद से किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। हालांकि उनके दो प्रोजेक्ट्स की चर्चा होती रहती है। इनमें से एक फिल्म अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर ब्रहास्त्र है वही उनकी दूसरी फिल्म जो चर्चा में चल रही है, वो शमशेरा है।


करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर की भी अहम भूमिका होगी। इस फिल्म की कहानी एक्शन-एडवेंचर पर आधारित है। इस फिल्म के लिए रणबीर अपनी फिजिक पर काफी काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म संजू के लिए भी जिम में काफी पसीना बहाया था।
 
रणबीर कपूर को जिम में जाना ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह फिल्म शमशेरा के लिए जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए काफी बल्की बॉडी बना रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार रणबीर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में सेट से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर लीक हुई है। रणबीर कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। खबरों की मानें तो रणबीर इस मूवी में डकैत की भूमिका निभा रहे हैं।
 
इससे पहले भी रणबीर की 'शमशेरा' के सेट से कुछ फोटोज लीक हुई थीं, जिसमें वो ग्रामीण युवक के अवतार में दिखाई दिए थे। शमशेरा अगले साल 31 जुलाई को रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें
तिरुपति के दर्शन के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, देखिए तस्वीरें