बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. social media users wishes to deepika padukone and ranveer singh first wedding anniversary
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (18:03 IST)

दीपिका-रणवीर की शादी की पहली सालगिरह पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब, फैंस ने #DeepikaPadukone किया ट्रेंड

दीपिका-रणवीर की शादी की पहली सालगिरह पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब, फैंस ने #DeepikaPadukone किया ट्रेंड - social media users wishes to deepika padukone and ranveer singh first wedding anniversary
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल आज ही के दिन, इटली के लेक कोमो में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे और शादी के खूबसूरत बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की थी।


इस दौरान सभी का उत्साह अपने चरम पर था क्योंकि सेरेमनी से जुड़ी सभी जानकारी को गोपनीय रखा गया था और प्रशंसक अपनी पसंदीदा जोड़ी के बारे में जानने के लिए इच्छुक थे। 
 
हमेशा एक दूसरे एक साथ रहने वाला यह पॉवर कपल, कईयों के लिए 'कपल गोल्स' है। ये ही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने के चंद मिनटों के भीतर ही इंटरनेट पर शुभकामनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था।

आज, 14 नवंबर को, दीप-वीर अपनी शादी की पहली सालगिरह का जश्न मना रहे है, ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं के तांता लगा हुआ है और प्रशंसक जमकर हैशटैग #DeepikaPadukone ट्रेंड कर रहे है।
 
अपने प्रशंसकों से अपनी जिंदगी के इस महत्वपूर्ण अवसर पर अभिनेत्री को कुछ इस तरह मिल रही हार्दिक शुभकामनाएं-




 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका जल्द मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में नज़र आएंगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13: अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए कई खुलासे, मज़हर शेख है असली नाम!