शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor and alia bhatts wedding date inscribed on the brides saree
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (16:07 IST)

आलिया भट्ट की ब्राइडल साड़ी पर लिखी थी रणबीर कपूर संग शादी की डेट, क्या आपने देखी?

आलिया भट्ट की ब्राइडल साड़ी पर लिखी थी रणबीर कपूर संग शादी की डेट, क्या आपने देखी? | ranbir kapoor and alia bhatts wedding date inscribed on the brides saree
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के वेडिंग लुक की भी काफी चर्चा हो रही है। आलिया भट्ट ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को उनके फेवरेट डिजाइनट सब्यसाची ने डिजाइन किया था। हाथ से रंगी आइवरी ऑर्गेनान्जा साड़ी पर कढ़ाई की गई है।
 
खास बात यह है कि आलिया भट्ट की साड़ी पर उनकी शादी की डेट भी लिखी हुई थी। डिजाइनर 'डाइट सब्या' के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि आलिया और रणबीर की शादी की तारीख को आलिया की साड़ी के पल्लू पर लिखा गया है। 
 
इस पल्लू पर सिल्वर वर्क से 'The fourteenth of April 2022' अंकित है। बताया जा रहा है कि आलिया चाहती थीं कि उनके वेडिंग आउटफिट में हमेशा के लिए शादी की तारीख कैद हो जाए। ऐसे में उन्होंने अपनी साड़ी पर यह डेट लिखवाई थी।
 
आलिया भट्ट ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए सब्यसाची हैरिटेज ज्वैलरी जिसमें अनकट डायमंड और मोती थे उसे खूबसूरती से कैरी किया। उनके गले का हार, कानों के झुमते हाथों का चूड़ा बेहद खूबसूरत था। 
 
ये भी पढ़ें
जैकी भगनानी ने जेजस्ट म्यूजिक के तले लॉन्च किया आध्यात्मिक चैनल जेजस्ट पूजा