गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar writes emotional post after alia bhatt wedding told ranbir kapoor my son in law
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (12:44 IST)

आलिया भट्ट की शादी के बाद इमोशनल हुए करण जौहर, रणबीर कपूर को बताया अपना दामाद

आलिया भट्ट की शादी के बाद इमोशनल हुए करण जौहर, रणबीर कपूर को बताया अपना दामाद | karan johar writes emotional post after alia bhatt wedding told ranbir kapoor my son in law
बॉलीवुड का लवली कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों की शादी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए। फिल्ममेकर करण जौहर भी आलिया-रणबीर की शादी में शामिल हुए। इतना ही नहीं शादी के बाद उन्होंने रणबीर को अपना दामाद बताया।

 
आलिया भट्ट के बारे में सब जानते हैं कि वो करण जौहर के लिए बेटी की तरह हैं। खबरें थीं कि करण जौहर मेहंदी सेरेमनी में भी इमोशनल हो गए थे। करण ने ही आलिया के हाथों पर पहली मेहंदी लगाई थी।  
 
करण जौहर ने आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कई दिन हम जीते हैं। जहां परिवार और इमोशन्स की एक खूबसूरत बॉन्डिंग होती है। खुश हूं और दिल में केवल प्यार भरा है। मेरी डार्लिंग आलिया भट्ट, तुम्हारी जिंदगी का यह खूबसूरत स्टेप है। 
 
उन्होंने लिखा, मेरा प्यार और ब्लेसिंग्स हर जगह तुम्हारे साथ होंगी। रणबीर, मैं तुमसे प्यार करता हूं और करूंगा। अब तुम मेरे दामाद बन गए हो। बधाई हो। सारे जहान की खुशियां मिले तुम दोनों को।
 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने किया नई फिल्म का ऐलान, बनाएंगे 'द दिल्ली फाइल्स'