सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी आगे बढ़ी?
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (12:34 IST)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी आगे बढ़ी?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की होने वाली शादी को लेकर फैंस भले ही बेगाने हुए जा रहे हों, लेकिन रणबीर और आलिया इस बारे में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। शादी किस दिन होने वाली है? कहां होने वाली है? इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें। 14, 15, 16 अप्रैल जैसी तारीखें सामने आ रही हैं। स्थान को लेकर भी मतभेद हैं। सिक्यूरिटी के कारण बार-बार जगह बदली जा रही है क्योंकि मीडिया ने ड्रोन उड़ा दिए जिससे दूसरे लोगों को भी तकलीफ हो रही है। 
अब बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गई है। लगभग एक सप्ताह। यह बात आलिया के भाई राहुल भट्ट ही कह रहे हैं। वे भी नहीं बता रहे हैं कि शादी किस तारीख को होगी, लेकिन आगे बढ़ने की बात बोल रहे हैं। 
रणबीर की मां नीतू कपूर, आलिया के पिता महेश भट्ट, चाचा मुकेश भट्ट ठोस जानकारी नहीं दे रहे हैं। सब मीडिया से बचना चाहते हैं इसलिए अलग-अलग बातें बोल रहे हैं। क्या रणबीर और आलिया की शादी सचमुच में बढ़ गई है या फिर ध्यान बंटाने के लिए यह कहा गया है, आने वाले दिनों में पता चलेगा। 
ये भी पढ़ें
फनी कविता, नींबू की अभिलाषा : जोर से हंस देंगे इसे पढ़कर