गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hungama 2 actress pranitha subhash announces her pregnancy
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (17:59 IST)

'हंगामा 2' की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया के जरिए दी खुशखबरी

Hungama 2
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष मां बनने वाली है। प्रणिता ने फिल्म 'हंगामा 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। प्रणिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। प्रणिता सुभाष ने मई 2021 में बैंगलोर के बिजनेसमैन नितिन राजू संग शादी रचाई थी।

 
प्रणिता सुभाष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में प्रणिता अपने पति को गले लगाते हुए दिख रही हैं। नितिन ने प्रणिता को गोद में उठाया हुआ है और प्रणिता कैमरे की तरफ अल्ट्रा-साउंड स्कैन और प्रेंग्नेंसी किट दिखा रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रणिता ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए, ऊपर के स्वर्गदूतों के पास हमारे लिए एक उपहार है।' फैंस और सेलेब्स प्रणिता को बधाई दे रहे हैं।
 
बता दें कि प्रणिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु फिल्मों से की थी। वह कन्नड़ से लेकर हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। प्रणिता मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में नजर आती हैं।
 
 
ये भी पढ़ें
केजीएफ चैप्टर 2 की जबरदस्त एडवांस बुकिंग: सुबह 6 बजे से शुरू होंगे शो