• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor alia bhatt starrer film brahmastra completed 1 year
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (10:33 IST)

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' की रिलीज को एक साल पूरा, अयान मुखर्जी ने दिया फिल्म के अगले पार्ट का अपडेट

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' की रिलीज को एक साल पूरा, अयान मुखर्जी ने दिया फिल्म के अगले पार्ट का अपडेट | ranbir kapoor alia bhatt starrer film brahmastra completed 1 year
Brahmastra Part One Shiva: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख खान भी गेस्ट रोल में दिखे थे।
 
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज को एक साल पूरे होने पर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' बड़े बजट की फिल्म थी। इस श्रृंखला में अयान मुखर्जी पहले ही दो आगामी फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं जो वर्ष 2026 और 2027 में रिलीज होंगी।
 
अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ चर्चित दृश्यों का एक वीडियो साझा किया। इसके अंत में एक संदेश में लिखा था, 'ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे भाग को लेकर कार्य प्रगति पर है।' 
 
फिल्मकार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'ब्रह्मास्त्र को पहली वर्षगांठ की बधाई। सारी रचनात्मकता, कड़ी मेहनत और फिल्म निर्माण एवं जीवन में सभी सबक के लिए धन्यवाद। ब्रह्मास्त्र फिल्म की यात्रा के अगले चरण की कुछ शुरुआती दृश्य जल्द साझा करूंगा।'
 
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ शिव (रणबीर कपूर) की कहानी है जो ईशा (आलिया भट्ट) के साथ अपनी विशेष शक्तियों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए यात्रा पर निकलता है। ईशा से शिव को पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। ब्रह्मास्त्र का निर्माण स्टार स्टूडियोज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया था।
 
करण जौहर ने फिल्म के एक साल होने के मौके पर कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाना एक प्यार भरा काम था। फिल्मकार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह फिल्म सही मायनों में दिल से साझा किया गया एक अनुभव, एक यात्रा और एक कहानी है। बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले लोगों का एक समूह है। प्यार और रोशनी की ताकत इसी तरह चमकती रहेगी।
 
दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली 'ब्रह्मास्त्र' कोविड-19 महामारी के दौरान हिंदी फिल्म उद्योग के लिए बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
Edited By : Ankit Piplodiya