रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film mission raniganj teaser achieved more than 40 million views in 24 hours
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (15:24 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' के टीजर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, 24 घंटों में हासिल किए इतने व्यूज

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' के टीजर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, 24 घंटों में हासिल किए इतने व्यूज | akshay kumar film mission raniganj teaser achieved more than 40 million views in 24 hours
Mission Raniganj Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही एक रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 'रानीगंज कोलफील्ड' में एक असल जीवन की घटना से प्रेरित है और दिवंगत जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुनमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे।
 
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था। दुनिया के सबसे बड़े और सक्सेसफुल रेस्क्यू थ्रिलर 'मिशन रानीगंज' की एक झलक भर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। ये भारत के पहले कोल माइन रेस्क्यू मिशन की कहानी है। फिल्म के टीजर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा और अब जिसने सभी प्लेटफार्मों पर रिलीज़ होने के केवल 24 घंटों में 40 मिलियन से व्यूज हासिल कर लिया है।
 
'मिशन रानीगंज' का टीजर इस वक्त दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। टीजर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर एक नई चर्चा शुरू हो गई और दर्शकों ने इसकी कहानी, कास्ट और विजुअल्स की तारीफ की। इसके अलावा, दर्शकों को यह देखकर भी खुशी हुई कि अक्षय कुमार उस शैली में वापस आ रहे हैं जिसमें वह परफेक्ट हैं और बहादुर अंजान हीरोज और कम-ज्ञात मिशनों की कहानी से लोगों को रूबरू कराते है। 
 
मिशन रानीगंज सोशल मीडिया पर तूफ़ान ले आई है जिससे टीज़र टॉप ट्रेंड में आ गया है। यूट्यूब पर रिलीज के दिन टीज़र नंबर 1 पर ट्रेंड करने के बाद, अभी 24 घंटे ही हुए हैं कि इसे सभी प्लेटफार्मों पर 40+ मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इसने वास्तव में स्क्रीन पर वीरता की इस दमदार कहानी को देखने के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है, जो ह्यूमन स्पिरिट और इंजीनियरिंग इंडियन माइंड्स के लचीलेपन, दृढ़ संकल्प और वीरता का प्रतीक है।
 
इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ-साथ प्रतिभाशाली स्टार कास्ट शामिल हैं, जो रानीगंज कोलफील्ड में एक रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित और स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के साहसिक कामों से प्रेरित हैं, जिन्होंने भारत के पहले कोल माइन रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था। बता दें, वीर जसवंत सिंह गिल ने नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ से घिरी कोयला खदान में फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। एक ऐसा कोल माइन एक्सीडेंट जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों को दर्शाती यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का तूफान, 2 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा