• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ram mandir bhoomi pujan tv serial ramayana sita aka dipika chikhlia feels like diwali has come early this year
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (11:49 IST)

राम मंदिर भूमि पूजन : टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गई

राम मंदिर भूमि पूजन : टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गई - ram mandir bhoomi pujan tv serial ramayana sita aka dipika chikhlia feels like diwali has come early this year
अयोध्या 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन है और इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। भूमि पूजन के बाद ही मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम मंदिर निर्माण शुरू होने से टीवी पर सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी काफ़ी खुश हैं। 
 
‍दीपिका ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा, 'कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दीवाली इस साल जल्दी आ गई है। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। भूमि पूजन का इंतजार बेसब्री से है।' 
 
वहीं, 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अरुण गोविल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, 'अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमि पूजन तक लेकर आने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्री राम।'
 
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की मांग पर 'रामायण' प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर किया गया था। इस शो ने चैनल को जबरदस्त टीआरपी दी थी। इसी के साथ 'रामायण' की पूरी कास्ट एक बार फिर चर्चा में आ गई थी।
 
ये भी पढ़ें
काजोल ने अपने बॉयफ्रेंड की शिकायत की थी अजय देवगन से