गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Bollywood Actress, Rainy Look In Saree, Katrina Kaif, Madhubala
Written By

साड़ी में भीगती इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेनी लुक

साड़ी में भीगती इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेनी लुक - Bollywood Actress, Rainy Look In Saree, Katrina Kaif, Madhubala
एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड की हर फिल्म में हीरोइन को भिगो कर उस पर गाने फिल्माने का चलन था। सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक की हर हीरोइन को ऐसे गाने करने ही पड़े थे। इस तरह के गाने दर्शकों को भारी पसंद आते थे। 
 
आजकल इस तरह के गानों का चलन कम हो गया है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने सख्ती कम कर दी है और इसलिए हीरोइन को हॉट दिखाने के लिए फिल्म निर्माताओं को अब इस तरह के फॉर्मूलों की जरूरत नहीं पड़ती।
 
पेश है उन हीरोइन के साड़ी में रेनी लुक जो काफी चर्चित हुए। 

 
कैटरीना कैफ 
फिल्म दे दना दन में कैटरीना कैफ साड़ी में भीगते हुए बेहद हॉट नजर आईं। 

सनी लियोनी 
फिल्म कुछ कुछ लोचा है में सनी लियोनी कुछ इस तरह साड़ी में भीगी थीं। 

विद्या बालन
डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का किरदार निभाते हुए विद्या बालन कुछ इस तरह नजर आईं। 


श्रीदेवी 
मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी पर फिल्माया गीत 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात'। 


करीना कपूर खान 
फिल्म चमेली में करीना कपूर खान पर एक गीत फिल्माया गया था जिसमें वे बारिश में तरबतर नजर आईं। 


रवीना टंडन 
मोहरा का 'टिप टिप बरसा पानी' रवीना और अक्षय पर फिल्माया गया था। 


स्मिता पाटिल 
नमक हलाल फिल्म का गाना 'आज रपट जाए' में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन साथ दिखाई दिए। यह गाना आज भी पॉपुलर है। 

मधुबाला 
चलती का नाम गाड़ी फिल्म का 'एक लड़की भीगी भागी सी' में किशोर कुमार और मधुबाला नजर आते हैं और यह बॉलीवुड के बेहतरीन गीतों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मशोबरा हिल स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन, जानिए कैसे पहुंचे मशोबरा?