मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ileana dcruz is dating katrina kaif brother sebastian laurent michel
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (09:43 IST)

क्या कैटरीना कैफ की भाभी बनेंगी इलियाना डिक्रूज? एक्ट्रेस के भाई को डेट करने की हो रही चर्चा

Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इलियाना काफी सालों तक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशन में थीं। 2020 में ब्रेकअप के बाद इलियाना डिप्रेशन में भी चली गई हैं। वहीं अब लगता है कि इलियाना को एक बार फिर प्यार मिल गया है। 
 
इलियाना की एक तस्वीर देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं। दरअसल, कैटरीना ने 16 जुलाई को माल‍दीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना संग इलियाना भी नजर आ रही हैं। 

 
साथ ही तस्वीर में विक्की कौशल, आनंद तिवारी, मिनी माथुर, कैटरीना की बहन इसाबेला कैफ और भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल भी दिख रहे हैं। कैटरीना की इस प्राइवेट पार्टी में इलियाना को देख फैंस हैरान हो गए हैं। इसके बाद से कहा जा रहा है कि वह कैटरीना के बाई को डेट कर रही हैं। 
 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों करीब छह महीने से रिलेशनशिप में हैं। वे अक्सर बांद्रा में कैटरीना कैफ के पुराने अपार्टमेंट में एक साथ समय बिताते हैं। इतना ही नहीं इलियाना और सेबेस्टियन लंदन में भी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट हुए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
तुम जेब और पर्स की रानी हो : चटपटी हास्य कविता