• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. genelia deshmukh sweating for hours in the gym
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जुलाई 2022 (16:55 IST)

खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं जेनेलिया डिसूजा

Genelia D'Souza
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा शादी के बाद से बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। वह अब अपने पति रितेश देशमुख के निर्देशन में बन रही मराठी फिल्म 'वेद' से एकबार फिर वापसी करने जा रही हैं। जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

 
जेनेलिया इन दिनों जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर कर रही हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। उन्होंने पिछले 4 हफ्तों से अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत की है। 
 
जेनेलिया देशमुख ने अपने चार हफ्तों की फिटनेस वर्कआउट को लेकर बताया है कि यह उनके लिए काफी चुनौतियों से भरा रहा है। जेनेलिया ने कहा, जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, मैं निश्चित रूप से बेहतर, मजबूत और ज्यादा इच्छुक महसूस कर रही हूं, लेकिन मुझे काम के लिए शहर छोड़ना पड़ा, इसने मुझे थोड़ा परेशान कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा, परिवार और मेरे प्रशिक्षकों को याद करना और मेरे जिम से वापस घर ने एक पल के लिए मेरी गति को धीमा कर दिया था, लेकिन परिवार के साथ चैट ने मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। आखिरकार, जहां चाह है वहां एक रास्ता है।
 
ये भी पढ़ें
'आर्या' के लिए सुष्मिता सेन नहीं यह एक्ट्रेस थी पहली पसंद