शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant shares her husband ritesh picture on instagram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (11:31 IST)

लॉकडाउन में बोर हो रहीं राखी सावंत ने शेयर की सीक्रेट शादी की तस्वीरें, दिखी उनके पति की झलक

लॉकडाउन में बोर हो रहीं राखी सावंत ने शेयर की सीक्रेट शादी की तस्वीरें, दिखी उनके पति की झलक - rakhi sawant shares her husband ritesh picture on instagram
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। स्टार्स भी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं और अपने घरों में समय बिता रहे हैं। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी घर में हैं और अपने फैंस का मनोरंजन सोशल मीडिया के सहारे ही कर रही हैं। राखी लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 
 
राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि बीते साल राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी सीक्रेट शादी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। राखी सावंत ने बताया था कि उन्होंने एनआरआई बिजनेस मैन रितेश के साथ हिंदू और ईसाई, दोनों रीति-रिवाज से मुंबई के अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल में 29 जुलाई को निजी समारोह में शादी रचाई और इसके अलावा दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की। 
 
राखी ने अपने पति की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी, जिससे लोगों को लग रहा था कि कहीं राखी मजाक तो नहीं कर रही हैं। लेकिन अब राखी सावंत ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में राखी लाल रंग के शादी के जोड़ी में बैठी हुई हैं। 
 
राखी की ये तस्वीर शादी के मंडप की है और उन्होंने गले में जय माला भी डाली हुई है। दुल्हन के रूप में शादी की रस्मों को निभाती राखी तो इसमें नजर आ रही हैं लेकिन उनके पति का चेहरा अभी भी नजर नहीं आया। राखी ने पति का हाथ थामा हुआ है लेकिन पति के चेहरे को उन्होंने क्रॉप कर दिया है।
राखी की ताजा तस्वीर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हो रही शादी की है, लेकिन इससे पहले उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की थीं वो क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हो रही शादी की थी और राखी ने सफेद रंग का जोड़ा पहना हुआ था। 
 
लॉकडाउन में बोर हो रही राखी ने अपनी सीक्रेट शादी की तस्वीर तो पोस्ट की लेकिन उसमें उनके पति अभी भी नजर नहीं आए। किसी में उनका हाथ दिख रहा है तो किसी में सिर्फ कपड़े। राखी के मुताबिक उनके पति लंदन में रहते हैं।
ये भी पढ़ें
सुभाष घई ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की गोद में नजर आए टाइगर और सोनम