सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. subhash ghai shares throwback photo salman khan aamir khan govinda tiger shroff sonam kapoor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (11:35 IST)

सुभाष घई ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की गोद में नजर आए टाइगर और सोनम

सुभाष घई ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की गोद में नजर आए टाइगर और सोनम - subhash ghai shares throwback photo salman khan aamir khan govinda tiger shroff sonam kapoor
बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंनें एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सचिन और कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं। खस बात यह है कि तस्वीर में टाइगर श्रॉफ और सोनम कपूर भी नजर आ रहे हैं। 
 
तस्वीर में टाइगर श्रॉफ अपने पापा जैकी श्रॉफ की गोद में नजर आ रहे हैं तो वहीं सोनम कपूर अपने पापा अनिल कपूर के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। बॉलीवुड सितारों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
सुभाष घई ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, '1990 के सुपरस्टार एक साथ मेरी शॉर्ट फिल्म 'प्यार की गंगा' 1991 की शूट पर सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए इकट्ठा हुए। जैकी और अनिल, टाइगर और सोनम के साथ।'
 
बता दें कि सुभाष घई ने साल 1991 में एक गाना फिल्माया था- सारा भारत ये कहे, प्यार की गंगा बहे। हाल ही में इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं क्योंकि यह गाना सांप्रदायिक सौहार्द दिखाता है। इस गाने के वीडियो में आमिर खान, रजनीकांत, चिरंजीवी, सलमान खान, गोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, ममूटी, सचिन और रसिक दवे ने भी काम किया था। वीडियो बनाने का उद्देश्य देश के लोगों को एकता का संदेश देना था।
 
ये भी पढ़ें
खूबसूरत लड़की चाहिए : कमाल का चुटकुला है, हंसी नहीं रूकने वाली