गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Anup Jalota, Bigg Boss, Jasleen Matharu
Written By

बड़बोली राखी सावंत ने कहा कि वे अनूप जलोटा के साथ नहाना चाहती हैं

बड़बोली राखी सावंत ने कहा कि वे अनूप जलोटा के साथ नहाना चाहती हैं - Rakhi Sawant, Anup Jalota, Bigg Boss, Jasleen Matharu
बड़बोली राखी सावंत चर्चित मुद्दों पर उटपटांग बयान देकर खुद भी सुर्खियां बटोर लेती हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर उनकी एक्सपर्ट राय का लोग भी खूब मजा लेते हैं। 
 
जब से बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की विचित्र जोड़ी चर्चा में रही है तब से अनूप-जसलीन के पीछे राखी हाथ धोकर पड़ गई हैं। अब उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि सभी हैरान हैं। 
 
बिग बॉस के स्पेशल टिक-टॉक सेशन में बतौर मेहमान पहुंचीं राखी ने कहा कि वे अनूप जलोटा को खरीदना चाहती हैं। इस सेशन के होस्ट अपारशक्ति खुराना ने राखी से कई मजेदार सवाल किए और राखी ने भी चटपटे जवाब दिए। 
 
अपारशक्ति ने पूछा कि वे बिग बॉस के मौजूद सदस्यों से क्या मांगना चाहती हैं। राखी ने कहा कि वे चाहती हैं कि अनूप जलोटा को जसलीन उन्हें डोनेट कर दें। नहीं तो वे अनूप को खरीद लेंगी और फिर अनूप जलोटा के साथ शॉवर लेना चाहेंगी। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : कैसे टूटे दांत, जानकर हंसी निकल जाएगी