शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sriram raghavan next film with saif ali khan
Written By

एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म बनाएंगे श्रीराम राघवन

एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म बनाएंगे श्रीराम राघवन - sriram raghavan next film with saif ali khan
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों फिल्म तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सैफ विलेन का रोल निभाने वाले है। 
 
खबरो के अनुसार बॉलीवुड निर्देशक श्रीराम राघवन एक बार फिर सैफ अली खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। चर्चा है कि श्रीराम राघवन इन दिनों दो फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमें से फिल्म परम वीर चक्र से सम्मानित अरुण केतरपाल की बॉयोपिक है।
 
वहीं, दूसरी फिल्म एक थ्रिलर है। इन दोनों फिल्मो को लेकर श्रीराम और सैफ के बीच बातचीत चल रही हैं। सैफ को दोनों स्क्रिप्ट पसंद आई हैं। सैफ और श्रीराम काफी समय से साथ काम करने की प्लानिंग में थे। दोनों में से किसी एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करेंगे। श्रीराम ने सैफ को लेकर एक हसीना थी और एजेंट विनोद फिल्म बनाई थी। 
 
श्रीराम राघवन की आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे स्टारर पिछली फिल्म अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, सैफ अली खान की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म बाजार कोई खास कमाल दिखा पाने में नाकाम रही।
ये भी पढ़ें
रंगीला राजा की कहानी