• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Mahira khan, shah rukh khan, nawazuddin siddiqui, रईस, माहिरा खान, शाहरुख खान
Written By

एक खान बोलेगा तो दूसरा चुप रहेगा...

raees actress mahira khan won't go public for film publicity
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म रईस की मुख्य अभिनेत्री माहिरा खान भारतीय मीडिया को स्काइप के माध्यम से इंटरव्यू देने वाली थीं। यह खबर गलत है। माहिरा रईस में अपने लुक को लेकर बिल्कुल चुप रहेंगी। रईस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक माहिरा की  मीडिया से कोई बातचीत नहीं होगी। मुंबई में मीडिया के साथ सारी बातचीत शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्धिकी करेंगे। 
 
साथ ही मुंबई के अलावा किसी और शहर में रईस का प्रमोशन नहीं किया जाएगा। रईस ऐसी पहली भारतीय फिल्म होगी जिसे पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगे बैन के हटने के बाद वहां रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की रईस के बारे में 15 रोचक जानकारियां