गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhakrishn fame sumedh mudgalkar suffers nasal bone fracture
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (15:33 IST)

राधा कृष्ण एक्टर सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा

radhakrishn fame sumedh mudgalkar suffers nasal bone fracture - radhakrishn fame sumedh mudgalkar suffers nasal bone fracture
टीवी के पॉपुलर पौराणिक सीरियल 'राधा कृष्ण' में कृष्ण का किरादर निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर हादसे का शिकार हो गए हैं। एक्टर की नाक की हड्डी टूट गई है। सुमेध ने बीते दिन फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए हादसे की जानकारी दी है। 
 
सुमेध ने बताया कि उनकी नाक का ऑपरेशन हुआ है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। तस्वीर में सुमेध के चेहरे पर पट्टी बंधी दिख रही है। 
 
इसके साथ उन्होंने बताया कि 'एक प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते समय, मैं बदकिस्मत रहा, जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मुझे इसके लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा है और सभी लोग जो परेशान हैं, उनके लिए, सब ठीक है, मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं। और मैं खुलकर मुस्कुरा रहा हूं।'
 
सुमेध ने आगे लिखा, चिंता की कोई बात नहीं है, यह कोई बड़ी चोट नहीं है, इसे ठीक होने में बस कुछ हफ़्तों का समय लगेगा और बस! इसलिए मुझे लगता है कि मेरे वर्जन 2.8 की तस्वीरों का इंतज़ार करना होगा। मुझे पता था कि इस तरह की घटनाओं पर पोस्ट न होने से आप सभी में चिंता पैदा हो सकती है। इसलिए मैंने खुद आपको अपडेट करने के बारे में सोचा। मैं आपके प्यार का बदला चुकाने की पूरी कोशिश करूंगा।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने दुआ के लिए शेयर किया खास पोस्ट, बताई न्यू बॉर्न बेबी की 8 प्यारी बातें