मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan revealed in childhood days she though her parents are negative person
Last Updated : रविवार, 3 नवंबर 2024 (10:55 IST)

सारा अली खान को लगता था उनकी मां अमृता सिंह चलाती हैं पोर्न साइट, पिता देते हैं गाली

sara ali khan revealed in childhood days she though her parents are negative person - sara ali khan revealed in childhood days she though her parents are negative person
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। सारा ने अपने बिंदास अंदाज से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई हैं। सारा का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। उनकी मां अमृता सिंह एक समय बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं।

 
वहीं सारा के पिता सैफ अली खान बॉलीवुड के फेमस अभिनेता हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां और पिता को लकर कुछ खुलासे किए थे। सारा ने बताया था कि वह बचपन में अपने माता-पिता के बारे में सोचती थीं, जिसे सुन हर कोई हैरान हो जाएगा। 
 

सारा ने बताया कि, मुझे सिर्फ यह याद है कि बचपन में मैंने अपनी मां की फिल्म कलयुग और पिता की फिल्म ओमकारा देखी थी और मुझे लगने लगा था कि मेरे माता पिता कितने बुरे लोग है। उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि अब्बा गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे और मां पोर्न साइट चलाती है और यह बात उस वक्त बिल्कुल भी मजाकिया नहीं थीं।
 
सारा ने कहा, एक ही साल में दोनों को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट किया गया था तो मैं और भी हैरान रह गई थी। मैं हमेशा से अपनी ममा गर्ल रही हूं। मैं हमेशा से चीजों को ज्यादा जानने और हमेशा प्रेरित रहने की कोशिश करती हूं। यह सब गुण मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा है।
 
बता दें कि सैफ ने अमृता से 1991 में विवाह किया था। एक बेटा और एक बेटी होने के बाद 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया। 2012 में सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। सैफ-करीना के दो बेटे हैं।
ये भी पढ़ें
दिवाली मैसेज को लेकर पत्रकार ने पूछा सवाल, भड़के राजपाल यादव, गुस्से में छीना फोन