रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Angry Rajpal Yadav Snatches Reporters Phone When Asked About Viral Diwali Video
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (11:47 IST)

दिवाली मैसेज को लेकर पत्रकार ने पूछा सवाल, भड़के राजपाल यादव, गुस्से में छीना फोन

Angry Rajpal Yadav Snatches Reporters Phone When Asked About Viral Diwali Video - Angry Rajpal Yadav Snatches Reporters Phone When Asked About Viral Diwali Video
राजपाल यादव फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। हाल ही में वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए। इस फिल्म में राजपाल यादव ने छोटे पंडित के किरदार में दर्शकों का फिर से दिल जीत लिया। लेकिन अब वह अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में घिर गए हैं।
 
दरअसाल, राजपाल यादव ने दिवाली पर पटाखे न जलाने का मैसेज देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोल होने के बाद राजपाल यादव ने यह वीडियो डिलीट करते हुए फैंस से माफी मांगी थी। वह विवाद थमा भी नहीं था कि राजपाल यादव का एक और वीडियो वायरल हो गया है। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में राजपाल यादव एक प‍त्रकार से झड़प करते नजर आरहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है, जहां एक्टर पहुंचे थे। इस दौरान एक पत्रकार राजपाल यादव से कुछ सवाल करते हैं। वीडियो में राजपाल यादव काफी नाराज दिख रहे हैं। 
 
पत्रकार राजपाल से पूछते हैं, आपी आने वाली फिल्में कौन सी हैं और कौन सी फिल्म अभी आ चुकी है। एक्टर कहते हैं, 'हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने मिलेगी।' इसके बाद रिपोर्टर ने एक और सवाल पूछा जो उनके दिवाली मैसेज से जुड़ा था। इसपर राजपाल यादव अपना आपा खो देते हैं। वह गुस्से में पत्रकार का फोन छीनकर फेंकने की कोशिश करते हैं। 
 
राजपाल यादव के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। राजपाल यादव फिर हेरा फेरी, पार्टनर, हंगामा, गरम मसाला, भुल भुलैया और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों में कॉमेडी रोल निभा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
Prithviraj Kapoor ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में किया राज