गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone shared cute things about daughter dua adorable post goes viral
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (16:53 IST)

दीपिका पादुकोण ने दुआ के लिए शेयर किया खास पोस्ट, बताई न्यू बॉर्न बेबी की 8 प्यारी बातें

deepika padukone shared cute things about daughter dua adorable post goes viral - deepika padukone shared cute things about daughter dua adorable post goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल सितंबर में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। बीते दिनों कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। 
 
वहीं अब दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की 8 ऐसी बातें बताईं जो उनका दिल धड़का देती हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को मां-बेटी के दिनभर के रुटीन को रिवील किया। वीडियो की शुरुआत में कैप्शन लिखा है कि न्यू बॉर्न बेबी कुछ ऐसा करते हैं कि आपका दिल प्यार से भर जाता है।
 
वीडियो में आठ चीजों के बारे में बताया गया है, जो एक न्यूबॉर्न बेबी करता है। पहला 'उनका पूरा हाथ मां की एक उंगली को पकड़ना।' दूसरा 'मुंह खोलकर सोना', तीसरा 'जब वे जागने की कोशिश करते हैं तो वे कैसे अपनी बॉडी को खींचते हैं', चौथा 'भूख लगने पर वे कैसे किसी भी चीज को चूसते हैं'।
 
पांचवा 'न्यू बॉर्न का सिकुड़ना', छठा 'अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर रखकर सोना', सातवां 'वे कैसे आपके पेट पर पूरी तरह सिकुड़कर लेट जाते हैं', और आठवां 'जिस तरह से वे किसी भी चीज और हर चीज के बीच सो जाते हैं।'
 
बता दें कि मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण काम से ब्रेक ले चुकी हैं। वह अपना पूरा समय बेटी दुआ के साथ बिता रही हैं। वहीं रणवीर सिंह भी इन दिनों ब्रेक पर है। दीपिका हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई हैं। 
ये भी पढ़ें
तीनों बच्चों की लड़ाई में ‍किसका पक्ष लेते हैं शाहरुख खान, प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही यह बात