रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan reveals whose side he takes when kids fight
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (17:21 IST)

तीनों बच्चों की लड़ाई में ‍किसका पक्ष लेते हैं शाहरुख खान, प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही यह बात

shahrukh khan reveals whose side he takes when kids fight - shahrukh khan reveals whose side he takes when kids fight
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते दिन अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। हालांकि इस बार अपने फैंस का अभिवादन करने बालकनी में नहीं आए। लेकिन शाहरुख के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वह शामिल हुए। 
 
इस इवेंट में शाहरुख खान ने ढेर सारी मस्ती की और अपने परिवार को लेकर कई दिलचस्प खुलासे भी किए। शाहरुख ने कहा, मैं आज देर से उठा क्योंकि कल रात डिनर था। इसलिए मैं उठा और अपने छोटे बेटे के साथ कुछ समय बिताने चला गया। उसकी अपनी ही कुछ समस्याएं थीं। उसका आई-पैड काम नहीं कर रहा था। उसके बाद मेरी बेटी को भी कुछ दिक्कत थी। उसके कुछ कपड़े ठीक नहीं लग रहे थे। फिटिंग बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। फिर बड़े बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही कुछ था।
 
इस दौरान शाहरुख खान से पूछा गया कि उनके बच्चों में अगर लड़ाई होती है को वह किसके साइड होते हैं। इस पर उन्होंने कहा, वैसे होती नहीं उनकी। ये बहुत अजीब सी बात है। मैं वही सोच रहा हूं। मुझे उन पर दया आती है। माशाअल्लाह आज तक उनकी लड़ाई हुई नहीं है। और हो भी न। वरना प्रॉपर्टी के बंटवारे में बड़ी प्रॉब्लम होगी। 
 
शाहरुख ने आगे कहा, लेकिन लड़ाई होती है तो मुझे लगता है कि मैं सुहाना का पक्ष लूंगा। लड़कियां ठीक होती हैं। मुझे वो पसंद हैं लेकिन लड़कों के शरीर पर बाल होते हैं। मुझे लड़कियां सुंदर और प्यारी लगती हैं। मजबूत लगती हैं। इसलिए मैं सुहाना का सपोर्ट करूंगा क्योंकि उसकी तरफ ताकत होगी और मैं पूरी मजबूती के साथ उसका समर्थन करूंगा। 
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं तब्बू का असली नाम, 53 साल की उम्र में भी हैं सिंगल