गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raashii Khanna reveals feeling like newcomer on doing Bollywood film Yodha
Last Modified: शनिवार, 2 मार्च 2024 (11:16 IST)

योद्धा में काम करके राशि खन्ना को न्यूकमर जैसा हुआ महसूस, बोलीं- बहुत नर्वस थीं...

राशि खन्ना अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'योद्धा' से अपने फैंस को धमाकेदार एंटरटेनमेंट परोसने के लिए तैयार

Raashii Khanna reveals feeling like newcomer on doing Bollywood film Yodha - Raashii Khanna reveals feeling like newcomer on doing Bollywood film Yodha
Raashii Khanna on Bollywood: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर ओटीटी और बॉलीवुड तक धूम मचाने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाली हैं। यंग पैन-इंडिया स्टार राशि खन्ना अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'योद्धा' से अपने फैंस को धमाकेदार एंटरटेनमेंट परोसने के लिए पूरी  तरह तैयार हैं। 
 
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान राशि खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म के बारे में बात की और फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्हें एक न्यूकमर की तरह कैसा महसूस हुआ पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।
 
इस बारे में बात करते हुए कि एक हिंदी फिल्म करने में उन्हें इतना समय क्यों लगा पर राशि ने कहा कि वह एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहती थीं जो अच्छी हो। वर्सेटाइल पावरहाउस ने कहा, मैं सिर्फ एक अच्छी और सेंसिबल स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहीं थी। मेरे लिए किरदार से प्यार करना ज़रूरी है। फिल्म करने के लिए एक अच्छा पैकेज होना चाहिए और यह फिल्म एक फुल पैकेज की तरह थी।

 
राशि ने 'योद्धा' के बारे में कहा, मुझे लगता है कि यह एक पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म में थ्रिल, रोमांस और एज ऑफ द सीट वाला जायका है। राशि ने बताया कि जब ट्रेलर लॉन्च किया गया था, वह बहुत नर्वस थीं। क्योंकि वह श्योर नहीं थी कि हिंदी फिल्मों में उनका स्वागत कैसे किया जाएगा। उन्होंने बताया, फ़िल्म को लेकर बहुत ज़्यादा एक्साईटमेंट और नर्वसनेस थी।
 
'योद्धा' में राशि खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें दिशा पटानी भी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित, 'योद्धा' 15 मार्च, 2024 को थिएट्रिकल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें
देवोलीना भट्टाचार्जी के दोस्त की अमेरिका में हत्या, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार