शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. femina miss india tripura 2017 rinki chakma passes away due to breast cancer
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (17:14 IST)

पूर्व फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ने कैंसर से हारी जंग, 28 साल की उम्र में निधन

सर्जरी के बावजूद कैंसर रिंकी के फेफड़ों तक फैला फिर उनके सिर तक बढ़ गया था

Former Miss India Tripura passes away
Rinki Chakma passes away: पूर्व फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा का 28 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिंकी पिछले दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही थीं। उन्हें 2022 में मैलिग्नेंट फाइलोड्स ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए सर्जरी कराई थी। 
 
हालांकि सर्जरी के बावजूद कैंसर रिंकी के फेफड़ों तक फैला फिर उनके सिर तक बढ़ गया। इस वजह से उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। फेमिना मिस इंडिया संस्‍था ने रिंकी चकमा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान साझा किया है। 
 
संस्‍था ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा, इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा। जिन लोगों को आपको जानने का सौभाग्य मिला है, उन्हें आपकी बहुत याद आएगी।

 
बीते दिनों रिंकी चकमा की दोस्त और फेमिना मिस इंडिया 2017 की उप विजेता प्रियंका कुमारी ने रिंकी के लिए के लिए पैसे जुटाने के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर की थी। इस बीच रिंकी की हालत बिगड़ती गई और कीमोथेरेपी जारी रखना भी मुश्किल हो गया। 
 
बता दें कि रिंकी चकमा ने 2017 में मिस इंडिया पेजेंट में 'ब्यूटी विद ए पर्पस' अवार्ड जीता था, जिसमें मानुषी छिल्लर ने खिताब जीता था।
 
ये भी पढ़ें
रवि तेजा की तेलुगु हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म ईगल ओटीटी पर हुई रिलीज