• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pulkit Samrat, Yami Gautam, Sanam Re
Written By

पुलकित की पत्नी और यमी गौतम में हुई थी हाथापाई!

पुलकित की पत्नी और यमी गौतम में हुई थी हाथापाई! - Pulkit Samrat, Yami Gautam, Sanam Re
पुलकित सम्राट अपनी पत्नी और सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा में अलगाव हो गया है। 8 महीनों से दोनों साथ नहीं रहते हैं। इस अलगाव की वजह यमी गौतम को माना जाता है। 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान दोनों नजदीक आए थे। 
बात तब की है जब शिमला में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। श्वेता भी वहीं मौजूद थीं और उन्हें महसूस हुआ कि यमी और पुलकित में कुछ चल रहा है। एक बार जिम में श्वेता और यमी का आमना-सामना हो गया। इसके बाद तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। बहस बढ़ गई और हाथापाई की नौबत आ गई। श्वेता ने तमाचा मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन यमी पीछे हट गई। 
 
इसके बाद श्वेता और पुलकित अलग हो गए। हाल ही में रिलीज हुई 'जुनूनियत' में भी पुलकित और यमी साथ नजर आए हैं। 
ये भी पढ़ें
'मस्ती' के समय 13 वर्ष की थीं... अब 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का हिस्सा है यह हॉट एक्ट्रेस