शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanshu painyuli getting married with girlfriend vandana joshi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (12:03 IST)

'मिर्जापुर 2' के रॉबिन बंधने जा रहे शादी के बंधन में, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हनिया

'मिर्जापुर 2' के रॉबिन बंधने जा रहे शादी के बंधन में, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हनिया - priyanshu painyuli getting married with girlfriend vandana joshi
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के रॉबिन उर्फ प्रियांशु पेनयुली गर्लफ्रेंड वंदना जोशी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों देहरादून में शादी करेंगे। कोरोना के कहर की वजह से शादी में सिर्फ 50 ही लोग शिरकत करने जा रहे हैं।

 
प्रियांशु की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मेहंदी, हल्दी और संगीत के फोटोज सामने आए हैं। दोनों 26 नवंबर को देहरादून में सात फेरे लेंगे। इसके बाद दिसंबर में मुंबई में एक बेहतरीन रिस्पेशन देने की तैयारी की जा रही है।


मिर्जापुर में रॉबिन का रोल प्ले करने वाले प्रियांशु ने अपनी शादी को लेकर कहा, हम सोच रहे थे कि साल को क्यों ना अच्छे अंदाज में अंत किया जाए। शादी में 25 लोग मेरी तरफ से होंगे और 25 लड़की वालों की तरफ से होंगे।
 
बता दें कि वंदना जोशी एक्ट्रेस कम डांसर हैं। प्रियांशु ने भी कुछ शॉर्ट फिल्मों में वंदना संग काम किया है। वहीं वंदना ने टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया है।
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने शेयर किया 'कुली नंबर 1' का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर