आमिर की फिल्म में DDLJ के राज बनेंगे शाहरुख खान, सलमान भी जुड़ेंगे!
आमिर खान और शाहरुख खान ने कभी एक साथ बतौर हीरो फिल्म नहीं की। आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पहला नशा' में दोनों ने छोटे-छोटे रोल अदा किए थे। अब फिर दोनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में साथ नजर आएंगे, जिसमें आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं।
यह फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वर्ष क्रिसमस पर यह फिल्म रिलीज होनी थी, लेकिन महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म से शाहरुख खान भी जुड़ गए हैं और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पिछले महीने ही पूरी कर दी। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान ने राज मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसी किरदार के रूप में वे 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार की है कि आमिर का किरदार 'डीडीएलजे' के सेट पर जाता है और शाहरुख खान से मुलाकात करता है। उस प्रसंग को इस फिल्म में दिखाया जाएगा।
सलमान भी आएंगे नजर!
बताया जा रहा है कि सलमान खान भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। आमिर उनसे बात करने वाले हैं। वे 'हम आपके हैं कौन' के प्रेम के रूप में नजर आएंगे।