शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas, Adipurush, Release Date
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (11:36 IST)

कृति सेनन होंगी 'आदिपुरुष' में प्रभास की हीरोइन!

कृति सेनन होंगी 'आदिपुरुष' में प्रभास की हीरोइन! - Prabhas, Adipurush, Release Date
प्रभास को लेकर फिल्म डायरेक्टर ओम राउत 'आदिपुरुष' नामक फिल्म बना रहे हैं जिसका बजट करोड़ों रुपये का है। इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। प्रभास और ओम राउत ने ट्वीटर पर पोस्ट कर बताया कि यह फिल्म 11 अगस्त 2022 में रिलीज होगी। 


 
थ्री-डी एक्शन-ड्रामा फिल्म बुराई पर अच्छाई की विजय की कहानी है। इसे हिंदी और तेलुगु में बनाया जा रहा है। साथ में तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ कई विदेशी भाषाओं में इसे डब किया जाएगा। जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। 
 
प्रभास का रोल श्रीराम से प्रेरित है। लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए कृति सेनन के नाम की चर्चा है। यदि कृति को यह फिल्म मिलती है उनके लिए यह एक बड़ा अवसर होगा। 


 
फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम लंकेश है। प्रभास का कहना है कि हर किरदार फिल्म में महत्वपूर्ण है और उन्होंने इस तरह का रोल पहले कभी नहीं निभाया। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' में हुई रकुलप्रीत सिंह की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार