1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer adipurush will release in theatres on 11 august 2020
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (11:31 IST)

प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' इस दिन होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अब फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। प्रभास की यह मेगा बजट फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद प्रभास ने दी।

 
प्रभास ने फिल्म के टाइटल का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए कैप्शन दिया, 'सिनेमाघरों में आदिपुरुष 11.08.2022। फिल्म, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाएगी। 
 
फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं और वह आदिपुरुष का किरदार निभाएंगे। य‍ह फिल्‍म रामायण की कहानी से प्रेरित है। इस फिल्म में सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे। 
 
'आदिपुरुष' एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को हिन्दी सहित 5 अन्य भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
कृति सेनन होंगी 'आदिपुरुष' में प्रभास की हीरोइन!