1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan isolate due to personal staff test covid 19 positive
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (10:49 IST)

सलमान खान के ड्राइवर समेत स्टाफ के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटाइन

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सलमान ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वे इन दिनों बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

 
खबरों के अनुसार सलमान के ड्राइवर में सबसे पहले लक्षण दिखे थे, जिसके बाद एक्टर ने अपने पूरे स्टाफ का टेस्ट करवाया जिसमें दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह भी चर्चा है कि सलमान का ड्राइवर किसी सेट पर पॉजिटिव हुआ है। ऐसे में अब सेट पर मौजूद लोगों का भी टेस्ट कराया गया है।

बता दें कि कोरोनावायरस के देशभर में पैर पसारने के बाद मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद से ही कई महीनों तक सभी शूटिंग भी बंद थीं। वहीं अब अनलॉक होने के बाद फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हुई है।
 
सलमान खान लॉकडाउन के बाद से अपने पनवेल वाले फार्महाउस में थे और कोई भी शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं से वे बिग बॉस की शूटिंग में जाते थे। सलमान इन दिनों बिग बॉस 14 के अलावा अपनी आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग भी कर रहे थे। 
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' इस दिन होगी रिलीज