शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tom and jerry film trailer release
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 नवंबर 2020 (17:26 IST)

रियल वर्ल्ड में धमाल मचाने आ रहे टॉम एंड जेरी, सामने आया फिल्म का ट्रेलर

रियल वर्ल्ड में धमाल मचाने आ रहे टॉम एंड जेरी, सामने आया फिल्म का ट्रेलर - tom and jerry film trailer release
टॉम एंड जेरी हर बच्चे का पसंदीदा कार्टून शो है। बिना डायलॉग्स सिर्फ मजेदार ट्यून और एनिमेशन के दम पर इस कार्टून ने सभी के दिल में अलग जगह बनाई। कई सालों तक इस शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया। अब सालों बाद टॉम एंड जेरी की वापसी हो रही है।

टीवी पर आने वाला यह एनिमेटेड शो अब बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है। इस फेमस कार्टून पर एक फिल्म बना दी गई है। सोशल मीडिया पर टॉम एंड जेरी फिल्म का ट्रेलर वायरल हो रहा है। ट्रेलर में टॉम और जेरी को अब एक असली दुनिया में जगह मिल गई है।
 
टॉम एंड जेरी 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म है, जिसमें ये 2 डी एनिमेटेड किरदार रियल लाइफ वर्ल्ड में लाइव कैरेक्टर्स के साथ धमाचौकड़ी मचाते नज़र आएंगे। सिर्फ टॉम और जेरी एनिमेटेड हैं, बाक़ी सब लाइव होगा। पूरी फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में की गई है और लोकेशन एक होटल रखा गया है।
 
फिल्म की कहानी में एक शाही शादी का बैकड्राप रखा गया और दिखाया गया है कि कैसे उस शादी में टॉम और जेरी मजाक-मस्ती करते हैं। फिल्म में क्लोई ग्रेस मोरेट, माइकल पेना, रॉब डेलानी, कोलीन जोस्ट और केन जियोंग मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। टॉम एंड जेरी अगले साल रिलीज़ हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
जीनत अमान : दम मारो दम