सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh joins ajay devgn and amitabh bachchan in mayday
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (11:48 IST)

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' में हुई रकुलप्रीत सिंह की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार

Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। बीते दिनों अजय ने बताया था कि वो 'मेडे' नाम की एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने जा रहे हैं। अब इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की एंट्री भी हो गई हैं।

 
खबरों के अनुसार फिल्म में रकुलप्रीत सिंह को-पायलट के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अजय देवगन करेंगे और इसका निर्माण भी वो ही करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर के महीने से हैदराबाद में शुरू होगी।
 
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म मेडे एक थ्रिलर होगी, जिसमें ये दोनों कलाकार दमदार अदाकारी करते नजर आएंगे। अजय देवगन और अमिताभ बच्‍चन जब जब स्‍क्रीन पर साथ आए हैं उन्‍हें काफी पसंद किया गया है।  दोनों ने मेजर साहब, खाकी और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में काम किया है।
 
बता दें कि अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे में साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म 
 
ये भी पढ़ें
आमिर की फिल्म में DDLJ के राज बनेंगे शाहरुख खान, सलमान भी जुड़ेंगे!