मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Prabhas has a whopping 1000 Crores placed on his upcoming films
Written By

प्रभास की 3 फिल्मों पर लगे हैं 1000 करोड़ रुपये

प्रभास की 3 फिल्मों पर लगे हैं 1000 करोड़ रुपये | Prabhas has a whopping 1000 Crores placed on his upcoming films
बाहुबली सीरिज की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रभास का कद बहुत बढ़ गया है। अब उन्हें दक्षिण भारत का स्टार कहना सही नहीं है क्योंकि पूरे भारत में वे पसंद किए जाने लगे हैं। बाहुबली ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था उसके बाद फिल्म निर्माता प्रभास पर करोड़ों रुपये लगाने लगे हैं। उन्हें इस बात की आशा है कि जितना रुपये उन्होंने लगाया है उससे ज्यादा वे कमाई कर लेंगे। प्रभास इस समय तीन फिल्में कर रहे हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी इन तीन फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपये लगे हैं। 
 
1) राधेश्याम
प्रभास की फिल्म 'राधेश्याम' की शूटिंग पिछले दिनों विदेश में हुई। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है। यह फिल्म 2021 में रिलीज होने की संभावना है। 
 
2) आदिपुरुष 
अजय देवगन को लेकर 'तान्हाजी' बनाने वाले निर्देशक ओम राउत अब प्रभास को लेकर 'आदिपुरुष' बना रहे हैं। इस एपिक ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है। 
 
3) अमिताभ-दीपिका के साथ फिल्म 
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास की एक फिल्म पाइपलाइन में है। यह इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। 
 
इन तीनों फिल्म का कुल बजट 1000 करोड़ रुपये है। इतने रुपये भारत के किसी भी सितारे पर नहीं लगे हैं जो प्रभास के सुपर स्टारडम को दर्शाता है। 
ये भी पढ़ें
लॉन्ग स्कर्ट पहने झूमती नजर आईं सुहाना खान, ग्लैमरस तस्वीर वायरल