बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Check this out! Fresh 4 on-screen pairs to look out for
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (16:02 IST)

पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करेंगी बॉलीवुड की ये 4 फ्रेश जोड़ियां

Fresh on-screen pairs
कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से पूरे देश की रफ्तार कई महीनों तक थम सी गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। फिल्म इंडस्ट्री भी अपने काम की तरफ लौट रही है। एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स वापस एक्शन में आ गए हैं और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि दर्शक कुछ रिफ्रेशिंग सिनेमा देख सकें।

अगर रिफ्रेशिंग सिनेमा की बात की जाए तो आने वाले सालों में बड़े पर्दे पर कई नई जोड़ियां नजर आने वाली हैं, जिन्हें आपने पहले कभी फिल्मों में साथ काम करते नहीं देखा। हम आपको कुछ ऐसी ही नई जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आई, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। अक्षय और कियारा फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी साथ नजर आए थे, हालांकि फिल्म में दोनों के अपॉजिट दूसरे एक्टर थे।

प्रभास और दीपिका पादुकोण

डायरेक्टर नाग अश्व‍िन की अपकमिंग फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड किरदार निभाएंगे। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है, पर ये प्रभास की 21वीं फिल्म होगी।

रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज

रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के अपॉजिट जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी। यह फिल्म 80 के दशक में बनी सुपरहिट फिल्म ‘अंगूर’ का रीमेक है।

अक्षय कुमार और सारा अली खान

आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार पहली बार खुद से 28 साल छोटी सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
5 साल में इतनी बदल गईं बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें