गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra and nick jonas love story secrets revealed
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (11:14 IST)

निक ने बढ़ाया था प्यार की शुरुआत में पहला कदम, किया था प्रियंका को यह मैसेज

निक ने बढ़ाया था प्यार की शुरुआत में पहला कदम, किया था प्रियंका को यह मैसेज - priyanka chopra and nick jonas love story secrets revealed
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में हुई रोका सेरेमनी के बाद हाल ही में अमेरिका में प्रियंका के ब्राइडल शॉवर की फोटो वायरल हो रही है। माना जा रहा है की दोनों इस साल के अंत तक शादी करने वाले हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी और निक की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई यह बताया हैं। उन्होंने कहा कि निक ने ही इस लव स्टोरी में पहला कदम बढ़ाया था। उन्होंने मुझे मैसेज किया कि मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से मिलना चाहिए, बात करनी चाहिए। इस तरह हमारी बातचीत आगे बढ़ी।
 
प्रियंका ने यह भी बताया कि क्यों वह निक संग शादी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे शख्स को अपना लाइफ पार्टनर चुनना चाहती हूं, जो मेरी इज्जत करें। मेरा ये मतलब नहीं है कि वह मेरे लिए कॉफी बनाए। लेकिन वह मेरे द्वारा जिंदगी भर की गई मेहनत को समझे। वह मेरी अचीवमेंट्स की इज्जत करें।
 
उन्होंने कहा कि मुझे अपने पार्टनर में ये सब चीजें मिली, इसलिए मैं निक संग शादी कर रही हूं। प्रियंका ने बताया कि निक बहुत शर्मीले हैं और प्रियंका से जब उनकी मुलाकात हुई तो वो उनको भा गए। 
 
हाल ही में प्रियंका की ब्राइडल शॉवर पार्टी में उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए। इस पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनकी होने वाली सास ने भी जमकर डांस किया।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने याद दिलाई मंदाकिनी की, सफेद साड़ी पहन पानी में उतरीं