सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. preity zinta does biceps through her pet bruno trolled on social media
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (16:15 IST)

प्रीति जिंटा ने अपने डॉगी को बनाया कसरत करने का सामान, हुईं ट्रोल

प्रीति जिंटा ने अपने डॉगी को बनाया कसरत करने का सामान, हुईं ट्रोल - preity zinta does biceps through her pet bruno trolled on social media
लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों में कुछ ना कुछ क्रिएटिव हर रोज़ कर रहे हैं। कोई खाना बना रहा है तो कोई डांस सीख रहा है। स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन कुछ नया अपडेट देते रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने वर्कआउट करने का एक नया तरीका निकाल लिया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
 
 
प्रीति जिंटा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रीति जिंटा अपने पैट डॉग ब्रूनो को डंबल बनाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रीति काफी फनी तरीके से ब्रूनो के मुंह में रस्सी फंसाकर वर्कआउट कर रही हैं। 
 
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को प्रीति का ये वर्कआउट बिल्कुल रास नहीं आया उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ये जानवरों के साथ अत्याचार है। तो एक यूजर ने लिखा- जानवरों के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं आप।
 
बता दें कि प्रीति आजकल घर में खाना बनानी सीख रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने डोसे की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि घर पर रहकर वो अपनी मां से कुछ बढ़िया रेसिपी सीख रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, बोलीं- सब साथ में बेहद मजबूत हैं...