• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty promise to his son viaan making cake after foot massage video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:38 IST)

लॉकडाउन में शिल्पा शेट्टी ने केक का लालच देकर बेटे विवान से दबवाए पैर, वीडियो वायरल

Corona Virus
कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है। इस बीच सेलेब्स अपने अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने पोस्ट को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने बेटे विवान को केक का लालच देकर पैर दबवाती नजर आ रही हैं।

 
शिल्पा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेड पर लेटी हुई हैं, तो वहीं उनके बेटे वियान उनके पैर दबा रहे हैं। शिल्पा बेटे से कहती हैं कि इसके बदले वो उनके लिए केक बनाएंगी। वियान कहते हैं कि उन्हें दो परतों वाली केक चाहिए। जिस पर शिल्पा हामी भरती हैं।
 
शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरी मां हमें शूट कर रही है लेकिन वे एक बेहद खास मोमेंट को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहीं।'
 
उन्होंने लिखा, इस वीडियो को देखने के बाद मुझे एहसास होता है कि बच्चे होना बेहद सुखद अहसास है। वो भी ऐसे बच्चे जिनके साथ आप दोस्त भी हो सकते हैं और जिनसे आप महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात कर सकते हैं। मैं बेहद खुश हूं कि मेरा बेटा सबसे रिस्पेक्ट के साथ पेश आता है, सेंसिबल है और इतनी छोटी उम्र से ही चीजों को समझता है। 
 
मैं उसके साथ बातचीत काफी इंजॉय करती हूं। इसी के साथ ही मैं सभी पेरेंट्स और बच्चों के लिए स्पेशल प्रार्थना भी करना चाहती हूं जो इस मुश्किल समय में है। उम्मीद करती हूं कि हम सब इन कठिन हालातों से स्ट्रॉन्ग होकर निकलेंगे। आप सब घर में रहिए। सुरक्षित रहिए। 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में दोस्त संग घूमने निकलीं एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे सड़क हादसे में घायल