• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prateik babbar booked for rash driving in goa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (11:34 IST)

प्रतीक बब्बर के खिलाफ गोवा में दर्ज हुआ केस, युवक को मारी टक्कर

Bollywood
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के खिलाफ खतरनाक तरीके से कार चलाने और एक बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में गोवा में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रतीक ने रफ ड्राइविंग करते हुए अपनी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
 
 
गोवा के पोरवोरियम के एक युवक ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि प्रतीक अंधाधुंध कार ड्राइव कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने उनकी स्कूटर्स को टक्कर मार दी। इसके बाद प्रतीक धमकी भी दे रहे थे। शिकायत में यह भी कहा गया कि वह वन-वे में कार चला रहे थे। 
 
पुलिस ने प्रतीक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। जिसके बाद प्रतीक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
ये भी पढ़ें
अमिताभ का साउथ सिनेमा में डेब्यू, जन्मदिन पर रिलीज हुआ फर्स्ट लुक