बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan sye raa narasimha reddy film look motion teaser
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (11:48 IST)

अमिताभ का साउथ सिनेमा में डेब्यू, जन्मदिन पर रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

Big B
सदी के महानायक और बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। अमिताभ की साउथ की पहली फिल्म का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया है।
 
 
फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे अमिताभ बच्चन के लुक का मोशन टीजर यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस वीडियों में अमिताभ सफेद दाढ़ी, माथे पर लाल टीका लगाए सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं।
 
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे। वे हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए थे। इस फिल्म की कहनी स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म को चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। 
 
कुछ दिन पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बताया था कि मैं इतिहास के सबसे बहादुर किरदार को निभाने जा रहा हूं।
ये भी पढ़ें
मुगल को लगा झटका, अक्षय कुमार के बाद आमिर खान ने भी छोड़ी फिल्म!